मेरे बच्चे को सिखाएं
'सफल जीवन' विषय पर लघु लेख तैयार करें |
सफल जीवन
सफल जीवन हर किसी का सपना होता है | यदि हम एक सफल जीवन जीना चाहते हैं तो हमें कुछ चीजों को स्वीकार करना होगा और कुछ चीजों को छोड़ना होगा | सत्य, धर्म और न्याय का ध्यान रखना , दूसरों का भला करना, मनुष्य, प्रकृति और अन्य सभी जीवित प्राणियों से प्यार करना आदि सफल जीवन पाने की अवश्य है | वैसे ही आलस्य को दूर करना, क्रोध और ईर्ष्या जैसी भावनाओं को दबाना आदि भी हम पालन करना चाहिए | इसी तरह, हमें अपनी क्षमताओं पर विश्वास करना चाहिए और अपनी राय पर अडिग रहना चाहिए | जो लोग इस तरह से अपना जीवन जीते हैं वे निश्चित रूप से सफल होते हैं |
No comments:
Post a Comment