बात उस मंगलवार की
1.डॉ. रमणी अटकुरी की चररत्रगत विशेषताओं पर टिप्पणी लिखें|
उत्तर :
डॉ. रमणी अटकुरी
डॉ. रमणी अटकुरी एक सामुदाययक स्वास्य चिकित्सक है । वे गरीबों की सेवा के यलए अपना जीवन समर्पपत करनेवाली एक ईमानदार डॉक्टर हैं। वे अपने काम को कभी भी एक व्यापार नहीं मानतीं । वे इसे सेवेकार्य मानती है | उनके मत में एक डॉक्टर समाज की सेवा करना चाहिए | वे मरीजों के पास जाकर उनकी सेवा करनी चाहती है | गरीबी मरीजों को इलाज करने केलिए वे हर हफ्ते कई मुसीबतें सहकर ही जंगल में बसे बाह्मनी गाँव में एक क्लीनिक चलाती हैं। शहर के क्लीयनक की अपेक्षा जंगल का क्लीयनक उन्हें अच्छा लगता है। वे गरीब मरीजों से फीस भी नहीं लेते | डॉ. रमणी अटकुरी जैसी महिला समाज की बडी आवश्यक है ।
2. डॉ . रमणी अटकुरी को अभिनंदन करते हुए एक पत्र तैयार करें |
उत्तर :
स्थान :
तारीख़ :
आदरणीय डॉक्टरजी,
नमस्कार । मैं राकेश हूँ । मैं दिल्ली में रहता हूँ | कल मुझे आपकी डायरी 'बात उस मंगलवार की' पढने का अवसर मिला ।मुझे यह जानकर बहुत खुश हुआ कि आज इतना ईमानदार डॉक्टर मौजूद है | आप गरीब मरीज़ को बिना फीस के इलाज करती है | यह ज़रूर एक महत्वपूर्ण सेवा है |आज की दुनिया में आपके जैसा सेवा भाव रखनेवालों को देखना दुलतभ है। आप शहर के बडे-बडे अस्पतालों को छोडकर, बड़ी मुसीबतें सहकर जंगल के बीच में गरीब मरीज़ों को बिना फीस के चिकित्सा करती है | आपकी ये निःस्वार्थ सेवा के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद |हो सके तो मैं एक बार आपसे मिलना चाहती हूँ। आपकी लंबी उम्र के यलए भगवान से प्राथतना करते हुए मैं इस पत्र समाप्त करता हूँ |
भवदीय
[हस्ताक्षर]
राकेश. टी
सेवा में
नाम
पता
No comments:
Post a Comment