Friday, August 9, 2024

 झटपट ने नदी में कूदकर नटखट की जान बचाई | मान ले इस पर स्कूल में बधाई समारोह हो रहा है| इसके लिए एक पोस्टर तैयार करें |


झटपट ने  कूदकर अपने छोटे भाई को  जान बचाया | उसे दिन के उसकी डायरी लिखें  |

15 जून 2024

सोमवार 

 आज का दिन मेरे जीवन के सबसे अविस्मरणीय दिन था |  हे भगवान! मैं आज का दिन कैसे भूल सकता हूँ? आज मेरा छोटा भाई नटखट नदी के पानी में गिर गया | उसने कागस की नावें बहाने केलिए नदी के किनारे गया था | वह फिसलकर पानी में गिरते देखा तो मैंने झट से पुल से नदी में कूद पड़ा और तैरकर उसे पकड़ा | माँ की हिदायत है कि नटखट को हमेशा ध्यान रखना की | मैं हमेशा  उससे कहता है कि अपना साथ ही रखें | लेकिन वह ज्यादा ही नटखट है | मुझे उसपर बहुत गुस्सा आया और उसे झापट मारा | उसको भयभीत चेहरे को देखकर मुझे दुख हुआ | भगवान हमारे साथ है | मैं अब से उसे कुछ और ध्यान रख़ना पड़ेगा |

No comments:

Post a Comment